भारतीय रेसलर Veer Mahaan को WWE रिंग में पटक-पटक कर 'मारा' गया, मेन इवेंट में मची तबाही

 

भारतीय रेसलर Veer Mahaan को WWE रिंग में पटक-पटक कर 'मारा' गया, मेन इवेंट में मची तबाही

WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। इस बार कई शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले। जानिए WWE के जबरदस्त शो में क्या-क्या खास हुआ?

नई दिल्ली

Updated: May 24, 2022 08:48:02 am

WWE रॉ का एपिसोड काफी खास रहा। हैल इन ए सैल इवेंट को लेकर शानदार बिल्डअप इस शो में देखने को मिला। WWE ने कुछ नई स्टोरीलाइंस पर भी काम किया और अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले। द उसोज भी इस बार शो में नजर आए। भारतीय सुपरस्टार वीर महान के ऊपर भी अटैक किया गया। मेन इवें में भी बैकी लिंच और असुका के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहा। आइए देखते हैं शो में क्या-क्या हुआ।
wwe raw result 23 may 2022 veer mahaan attack mysterio
Photo credit- WWE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.